Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अररिया 07 दिसम्बर(हि.स.)। अररिया–पूर्णिया मुख्य मार्ग में स्थित करयात कैंप के समीप रविवार को तेज अनियंत्रित हाइवा ने बाइक को पीछे से ठोकर मार दी,जिससे बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई,जबकि बाइक चालक घायल हो गया।घटना के बाद हाइवा को लेकर ड्राइवर भाग निकला। मृतका भाजपा पंचायत अध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर की पत्नी सरोज ठाकुर है।
घायल मोटरसाइकिल चालक प्रिंस कुमार ठाकुर ने बताया कि उनकी बाइक अचानक झटके में धीमी हुई, तभी पीछे से आ रहे हाईवा ने तेज रफ्तार में उन्हें धक्का मारा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे बैठी सरोज ठाकुर सड़क पर गिर पड़ी और हाईवा की चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद हाईवा चालक वाहन समेत फरार हो गया।
मृतका पलासी के भीखा पंचायत बलुआ ड्यूरी की निवासी थीं, जहां उनके पति संजय ठाकुर भाजपा पंचायत अध्यक्ष के पद पर है। हादसे की खबर लगते ही ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा है, अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दोषी वाहन चालक की तत्काल गिरफ्तारी, सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर