Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सहारनपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज रविवार को सहारनपुर पहुंचे। उन्होंने बीजेपी, चुनाव आयोग और प्रशासन पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि एसआईआर का मतलब है, ज्यादा से ज्यादा विपक्ष के वोट काट देना और यही प्रयोग बीजेपी हर चुनाव में कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में भी इसी फार्मूले से विपक्ष के वोट काटे गए और सांसद गलत चुने गए हैं।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सहारनपुर में मीडिया से बातचीत में कई सवालाें के बड़ी बेबाकी से जवाब दिए। अखिलेश यादव ने कटाक्ष किया कि जो एसआईआर हो रहा है, उससे बीजेपी वाले ही घबरा गए हैं। उन्होंने दावा किया कि पिछली लोकसभा में बीजेपी हार चुकी है और अब बंगाल चुनाव जीतने की जुगत में है। अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार चुनाव में बीजेपी ने वोट-कटवा प्रयोग किया था और इसका परिणाम उसके पक्ष में गया। घुसपैठियों के मुद्दे पर उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि दिल्ली में सरकार तुम्हारी है, लिस्ट तुम्हीं बताओ। यूपी में कोई घुसपैठिया मिलेगा नहीं लेकिन वोट जरूर कटवाएंगे।
कोडिन सिरप मामले पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा जिन्होंने बच्चों को यह जहरीला सिरप पिलाया, उन्हें जेल भेजो। बुलडोजर लगा दो। लेकिन लगता है बुलडोजर का ड्राइवर भाग गया है और चाबी खो गई है, क्योंकि इसमें बीजेपी के लोग शामिल हैं। रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा पर अखिलेश ने कहा- रूस हमारा पुराना भाई है, लेकिन बीजेपी 11 साल बाद जगी कि रूस हमारा मित्र है। काम उनका, फायदा हमारा -ऐसा कुछ नहीं। हमने तो अपना कारोबार ही उन्हें दे दिया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर अखिलेश बोले- उन्हें कुर्सी चाहिए। इसलिए कुछ भी बयान देते रहते हैं।
इंडिगो फ्लाइट विवाद पर उन्होंने कहा कि बड़े उद्योगपति सरकार पर हावी हो जाते हैं। जिन्होंने इलेक्ट्रोल बॉन्ड दिए, वही अब हिसाब मांग रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / MOHAN TYAGI