Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहपुर, 07 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के खंडहर में तब्दील हो चुके दो सौ वर्षो पुराने माँ कालिका देवी मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का रविवार को वैदिक मंत्रोच्चारण एवं हवन-पूजन के साथ शुभारम्भ हुआ।
कस्बा कोड़ा जहानाबाद के मोहल्ला बिलास ऊपर स्थित सौ वर्षो पुराने माँ कालिका देवी मंदिर का सभासद महेश चौरसिया की पहल पर आज दोपहर बाद जीणोद्धार कार्य पंडित राम सहाय वाजपेई द्वारा वेद मंत्रोच्चारण व हवन पूजन के साथ शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात् राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक शिव शंकर, जिला प्रचारक आशीष ने जीणोद्धार कार्य के निर्माण की प्रथम ईंट रखी। जीर्णोद्धार कार्य दाई संस्था नगर पंचायत द्वारा निर्माण कार्य की शुरुआत की गई।
नगरीय विकास समिति के अध्यक्ष महेश कुमार चौरसिया ने बताया कि जीर्णोद्धार पूर्ण होने के बाद मंदिर का उद्घाटन एवं मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम भव्य रूप से कराया जायेगा। इस मौके पर विहिप के जिला उपाध्यक्ष लल्लू ओमर, गौरक्षा प्रमुख नवरतन सोनकर, नितिन ओमर मंडल अध्यक्ष, आदित्य सिंह सेंगर सभासद, शिव गोपाल शुक्ला, रामकरण सिंह उपाध्यक्ष, रामबली निषाद पूर्व प्रधान, जिला मंत्री सरोज निषाद, देवरती निषाद अध्यक्ष महिला मोर्चा, शिवम शुक्ला, सर्बेश सोनकर सभासद , शिवसागर सोनकर, राकेश चौरसिया, संत कुमार तिवारी, मेवालाल वाल्मीकि, ऋतिक पाल, शिम्पू शिवहरे, संतोष यादव पूर्व प्रधान, नगर पंचायत के अवर अभियंता सुरेश कुमार, प्रधान लिपिक राघवेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार