Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

चंडीगढ़, 18 दिसंबर (हि.स.)। विधानसभा सत्र के दौरान असंध हल्का विधायक योगेंद्र राणा ने हल्के के गांव बालू, बंदराला, अरड़ाना, खांडा खेड़ी और फफड़ाना जिनमे पहले 1991-92 से 2001-02 तक नहरी आधारित पानी उपलब्ध कराया जाता था।
बाद में नहरों में पानी की कमी के कारण इन गांवों में बोरवेल के द्वारा पानी उपलब्ध कराया जाने लगा, वर्तमान में इन गांवों में जल स्तर कम होने के कारण स्वच्छ पानी की कमी हो रही थी, इस समस्या पर विधायक योगेंद्र राणा ने गंभीरता दिखाते हुए इस विषय को विधानसभा में उठाने का कार्य किया, जिसपर मंत्री रणवीर गंगवा ने सदन में आश्वस्त किया की इन गांवों में फिर से नहरी आधारित योजना लागू की जाएगी।
इसके साथ ही विधायक राणा ने हल्के के गाँव गंगाटेहड़ी, पोपड़ा, झिमरीखेड़ा और कौल खेड़ा जोकि इसी समस्या का सामना कर रहे है को भी इसी योजना में जोड़े जाने की मांग रखी जिस पर भी मंत्री ने विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा की इस परियोजना पर सर्वे जारी है और बहुत जल्द ही इन गांवों में भी शीघ्र नहरी आधारित पानी उपलब्ध कराया जाएगा।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा