21 दिसंबर को जिला के 56,531 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक
नाहन, 18 दिसंबर (हि.स.)। उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय सभागार में पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय कार्य बल की बैठक आयोजित हुई। उपायुक्त ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत 2
21 दिसंबर को जिला के 56,531 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक


नाहन, 18 दिसंबर (हि.स.)। उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय सभागार में पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय कार्य बल की बैठक आयोजित हुई।

उपायुक्त ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत 21 दिसंबर को जिला सिरमौर में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 56,531 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इस अभियान के सफल संचालन के लिए जिला भर में 534 पोलियो बूथ स्थापित किए जाएंगे, तथा 1776 बूथ टीमों के अतिरिक्त 04 मोबाईल टीम भी क्रियाशील रहेंगी।

उन्होंने बताया कि जो बच्चे 21 दिसंबर को पोलियो की खुराक लेने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 22 और 23 दिसंबर को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी, ताकि शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित किया जा सके।

उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने जिला वासियों से अपील की है कि वे इस सघन पल्स पोलियो अभियान को जन आंदोलन के रूप में लें और 0 से 5 वर्ष आयु के प्रत्येक बच्चे को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक पिलवाएं। उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए, तभी शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि पल्स पोलियो अभियान बारे स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान जानकारी प्रदान की जाए ताकि बच्चों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके। उन्होंने उद्योग विभाग को जिला के उद्योगों में कार्य कर रहे मजदूरों के 5 साल तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए जागरूक करने के लिए कहा ताकि किसी भी प्रवासी व कामगार का शिशु भी पल्स पोलियो की खुराक से वंचित न रह सके

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर