पॉक्सो एक्ट में एक साल से फरार 25 हजार का ईनामी दबोचा
हरिद्वार, 18 दिसंबर (हि.स.)। पोक्सो एक्ट के आरोपित एक साल से फरार 25 हजार के ईनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित नौकरी करने के लिए दुबई जाने की अफवाह फैलाकर हैदराबाद में रह रहा था। जानकारी के मुताबिक जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र निवासी
पुलिस गिरफ्त में आरोपित


हरिद्वार, 18 दिसंबर (हि.स.)। पोक्सो एक्ट के आरोपित एक साल से फरार 25 हजार के ईनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित नौकरी करने के लिए दुबई जाने की अफवाह फैलाकर हैदराबाद में रह रहा था।

जानकारी के मुताबिक जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाते हुए अब्बास पुत्र अली अब्बास निवासी टाण्ड भन्हेड़ा, कोतवाली मंगलौर, जनपद हरिद्वार के खिलाफ एक वर्ष पूर्व नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।

मुकदमा दर्ज करने के बाद से पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी थी। आरोपित ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए व पुलिस को भ्रमित करने के उद्देश्य से अपने परिजनों के माध्यम से यह प्रचारित किया कि वह नौकरी के सिलसिले में दुबई चला गया है।

पुलिस ने अनेक पहलुओं से जांच की। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इलेक्ट्रॉनिक एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर लगातार प्रयास किए गए, परंतु पूर्व नियोजित रणनीति के कारण आरोपी लंबे समय तक पुलिस की पकड़ से बाहर रहा। इसी के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपित की गिरफ्तारी पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया। लगातार प्रयासों के फलस्वरूप आरोपित के वर्तमान में हैदराबाद में निवास करने की बात पता चली। पुलिस टीम ने हैदराबाद में डेरा डालकर आरोपित की गतिविधियों पर निगरानी रखी।

आरोपित के मंगलौर लौटने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला