Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 18 दिसंबर (हि.स.) रुड़की स्थित आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर प्रशिक्षण एवं कौशल विकास केंद्र का पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू निरीक्षण किया। इस दौरान केन्द्र की निदेशिका ओमना तोमर ने केन्द्र की प्रगति एवं केन्द्र संचालित गतिविधियों की आख्या प्रस्तुत की।
क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने संचालित की जा रही योग व कम्प्यूटर की कक्षाओं में आने वाले शिक्षार्थियों से वार्ता कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए केन्द्र के सफल संचालन की प्रशंसा की। साहू ने कहा कि विद्या मन्दिर सदैव से ही छात्रों के सर्वांगीण विकास को अपना परम् उद्देश्य मानकर राष्ट्र व समाज को उच्च शिखर पर ले जाने वाले शिक्षण के साथ-साथ राष्ट्रधर्म का उत्कृष्ट कार्य कर रहे है। एकाग्रता और मजबूत इच्छा शक्ति के द्वारा हम बड़े से बड़े लक्ष्य को सरलता से प्राप्त कर सकते है।
प्रशिक्षकों से वार्ता करते हुए शिक्षण पद्धति को कैसे और अधिक उत्कृष्ट व रोचक बनाया जाये, शिक्षकों को शिक्षण की बारीकियाँ, विषय ज्ञान, आदर्श शिक्षण आदि विषय पर बहुमूल्य सुझाव भी दिये। इस अवसर पर आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह, योग प्रशिक्षक तिलकराम चैहान, कम्प्यूटर के प्रशिक्षक अमित शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला