Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जींद, 18 दिसंबर (हि.स.)। पंजाब एवं हरियाणा बार एसोसिएशन के आह्वान पर गुरूवार को को जिला बार ने वर्क सस्पेंड रखा गया। बार के वर्क संस्पेंड रखने के कारण अदालती कामकाज से आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिवक्ताओं द्वारा वर्क सस्पेंड किए जाने के कारण अगली तारिख दे दी गई।
गुरूवार को जानकारी देते हुए जिला बार एसोसिएशन के प्रधान विकास लोहान ने बताया कि हाईकोर्ट के अधिवक्ता के साथ पुलिस ने दुव्र्यवहार किया था। जिस पर हाईकोर्ट ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे। पूरे मामले से पुलिस को भी अवगत करवा दिया गया था। इस मामले में दुव्र्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी का नाम देकर शिकायत दी गई थी।
पुलिस ने मामला नाम समेत करने की बजाय अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर लिया। इस पर अधिवक्ताओं ने आपत्ति भी जताई। जिसके विरोध में वहां पर हडताल चली हुई थी। अब पंजाब तथा हरियाणा बार एसोसिएशन ने वर्क सस्पेंड करने का आह्वान किया था। जिसके चलते वर्क सस्पेंड रखा गया। अधिवक्ताओं के वर्क सस्पेंड किए जाने के कारण तारिखों पर आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिवक्ताओं के अदालतों में पेश न होने के कारण अगली तारिख दे दी गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा