Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उत्तरकाशी, 18 दिसंबर (हि.स.)। राजकीय इंटर कॉलेज जुणगा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा स्पर्श गंगा दिवस के अवसर पर जनपद समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना हंसी जोशी के नेतृत्व में ग्राम जुणगा के पवित्र जल स्रोत पनियारखाल में वृहद स्वच्छता अभिया चलाया गया l
इस अवसर पर सर्वप्रथम स्वयंसेवकों द्वारा पर्यावरण को संरक्षित रखने हेतु जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया इसके पश्चात सभी स्वयंसेवक गांव में स्थित पवित्र जल स्रोत के पास पहुंचे और वहां पर झाड़ियां कटान कर प्लास्टिक का उन्मूलन करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया l
इस मौके पर हंसी जोशी ने कहा कि स्वच्छ एवं सुरक्षित जल अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी है। गंदा और प्रदूषित जल बीमारियां का घर है। लिहाजा जल संरक्षण के साथ ही प्राकृतिक जल स्त्रोतों को स्वच्छ रखना समाज के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।
पवित्र जल स्रोत मे जानवरों के जाने हेतु रास्ते का पुनर्निर्माण किया गया l स्वयंसेवकों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेते हुए ग्राम वासियों को भी स्वच्छता हेतु जागरूक किया इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक ज्ञानदीप एवं महावीर सिंह राणा ने भी स्वयंसेवकों के साथ सहयोग करते हुए प्रतिभाग किया l
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल