Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पानीपत, 18 दिसंबर (हि.स.)। पानीपत जिला परिषद की सीईओ डॉ किरण सिंह ने गुरुवार को जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनीं। जिला स्तरीय समाधान शिविर में नागरिक विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याएं लेकर पहुंचे।
जिला परिषद सीईओ डॉ किरण सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत एक्शन लेते हुए त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविर प्रदेश सरकार की अनुकरणीय पहल है। शिविर न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता का प्रतीक हैं, बल्कि आमजन और अधिकारियों के बीच संवाद का एक मजबूत माध्यम बन गए हैं।
उन्होंने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जनता की शिकायतें प्राथमिकता से सुनी जाएं और मौके पर ही समाधान प्रदान करते हुए नागरिकों को राहत दी जाए। समाधान शिविर के माध्यम से लोगों को एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों से जुड़ी सेवाएं और जानकारी मिलती है। समाधान शिविर जनता की समस्याओं को हल करने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं की पहुंच को और अधिक प्रभावी बनाता है।
जिला सचिवालय सभागार में आयोजित किए गए जनता समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 17 शिकायतें दर्ज की गईं। ज्यादातर शिकायतें फैमिली आईडी में इनकम ठीक करने, विधवा पेंशन व विदुर पेंशन बनवाने, राशन कार्ड चालू करवाने और पुलिस विभाग से संबंधित प्राप्त हुई। जिला परिषद सीईओ डॉ किरण और निगम संयुक्त आयुक्त मनी त्यागी और डीएसपी सतीश वत्स ने संबंधित विभागों को समाधान के निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा