Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

चंपावत, 18 दिसंबर (हि.स.)। चंपावत के टनकपुर में 21 दिसंबर को बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य जनसामान्य को न्याय और सरकारी योजनाओं का लाभ सुलभ कराना है। यह शिविर गांधी मैदान, टनकपुर में आयोजित होगा।
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चंपावत इस शिविर का आयोजन कर रहा है। इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर का भी सहयोग रहेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भावदीप रावते ने बताया कि शिविर के माध्यम से रक्षा बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों, पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को नालसा (वीर परिवार सहायता योजना) 2025 के तहत निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, “संवाद” योजना 2025 के अंतर्गत सीमांत क्षेत्रों के आदिवासी तथा विमुक्त घुमंतू समुदायों को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर आमजन को विभिन्न कानूनों, सरकारी योजनाओं तथा सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, परिवार रजिस्टर की नकल सहित अन्य सेवाओं के लिए निःशुल्क आवेदन पत्र भी वितरित किए जाएंगे।
शिविर में श्रम विभाग द्वारा मजदूरों का पंजीकरण किया जाएगा, जबकि स्वास्थ्य विभाग निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, ओपीडी सुविधा और दवा वितरण की व्यवस्था करेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी, चंपावत के सहयोग से पात्र व्यक्तियों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे।
प्राधिकरण सचिव भावदीप रावते ने जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों एवं पैराविधिक स्वयंसेवकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक लोगों को शिविर में पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित करें।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी