Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फिलहाल हुई केवल ड्राइंग तैयार, निर्माण कब शुरू
होगा, स्पष्ट नहीं
विधानसभा में विधायक जिंदल के सवाल पर स्वास्थ्य
मंत्री आरती राव ने दिया जवाब
हिसार, 18 दिसंबर (हि.स.)। हिसार जिले को टीबी
अस्पताल का नया भवन मिलने में अभी समय लगेगा। हालांकि इसकी ड्राइंग तैयार हो गई है
लेकिन इसका भवन बनना कब शुरू होगा, इसकी कोई तैयारी फिलहाल नजर नहीं आ रही।
विधानसभा सत्र के दौरान स्वास्थ्य मंत्री आरती
सिंह राव के जवाब से तो यही लगता है कि फिलहाल मरीजों को जर्जर घोषित हो चुके टीबी
अस्पताल के भवन में ही इलाज करवाना पड़ेगा। हिसार की विधायक सावित्री जिंदल द्वारा
टीबी अस्पताल के नये भवन के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री आरती
सिंह राव ने जो बताया है, उससे स्पष्ट है कि नया भवन कब बनना शुरू होगा, अभी कुछ निश्चित
नहीं है, केवल नए भवन की ड्राइंग तैयार हुई है।
आरती राव ने गुरुवार काे बताया कि हिसार के टीबी
अस्पताल के पुराने भवन को लोक निर्माण विभाग द्वारा 12 जुलाई 2018 को जर्जर घोषित किया
जा चुका है। इसके चलते इस अस्पताल को रोगी कल्याण भवन में स्थानांतरित किया गया है।
उन्होेंने बताया कि नए भवन की ड्राइंग तैयार हो चुकी है और टीबी अस्पताल की नई इमारत
का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद इसे पूरा होने में दो से तीन वर्ष का समय लगेगा।
इससे पहले हिसार की विधायक सावित्री जिंदल विधानसभा
में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि हिसार में टीबी अस्पताल का भवन पूरी तरह से जीर्ण शीर्ण
हालत में है जिससे दुर्घटनाओं का गंभीर व निरंतर खतरा बना हुआ है। उन्होंने पूछा कि
क्या टीबी अस्पताल का नया भवन बनाने का प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है। यदि ऐसा है
तो नया भवन कब तक बन जाएगा।
विधायक सावित्री जिंदल के सवाल व स्वास्थ्य मंत्री
के जवाब से स्पष्ट है कि फिलहाल जिले को टीबी अस्पताल का नया भवन मिलने की दूर दूर
तक संभावना नहीं है। मंत्री के जवाब पर गौेर किया जाए तो स्पष्ट है कि अब तक केवल ड्राइंग
ही तैयार हुई है और उनका कहना है कि शुरू होने के बाद 2 से 3 वर्ष का समय लगेगा। निर्माण
कार्य कब शुरू होगा, इसका कोई स्पष्ट जवाब उन्होंने नहीं दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर