जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान की गंगा भोगपुर से शुरुआत
पौड़ी गढ़वाल, 18 दिसंबर (हि.स.)। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान का शुभारंभ हो गया है। इस अवसर पर विकासखंड यमकेश्वर की न्याय पंचायत किमसार के गंगा भोगपुर में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में
गंगा भोगपुर में शिविर में मौजूद लोग व अधिकारी


पौड़ी गढ़वाल, 18 दिसंबर (हि.स.)। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान का शुभारंभ हो गया है।

इस अवसर पर विकासखंड यमकेश्वर की न्याय पंचायत किमसार के गंगा भोगपुर में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में स्थानीय विधायक रेनू बिष्ट ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। प्रभारी जिलाधिकारी गिरीश गुणवंत की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में 23 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

इस दौरान ग्रामीणों द्वारा 68 शिकायतें दर्ज करायीं गयीं, जिसमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। प्रभारी जिलाधिकारी गुणवंत ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि दर्ज सभी शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद के 15 विकासखंडों की 115 न्याय पंचायतों में 18 मार्च 2026 तक जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा रोस्टर तैयार कर लिया गया है, जिसके तहत जनपद में चरणबद्ध रूप से बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की जा चुकी है।

उन्होंने खाता-खतौनी में नाम सुधार, भूमि संबंधी विवाद आदि शिकायतों की अधिकता को देखते हुए राजस्व विभाग को शनिवार को इस क्षेत्र में विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए। स्थानीय विधायक रेनू बिष्ट ने प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविरों से ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण हो सकेगा। उन्होंने कहा कि शिविर में दर्ज सभी शिकायतों का संबंधित अधिकारी द्वारा समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

बहुउद्देशीय शिविर में राजस्व, पंचायती राज, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कृषि, उद्यान, श्रम, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, विद्युत, वन, चिकित्सा, होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक सहित कुल 23 विभागों के स्टॉल लगाए गए। विभागों द्वारा स्टॉलों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की जनोपयोगी योजनाओं तथा उनमें आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी।

क्षेत्रीय विधायक एवं प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित विभागों से जानकारी प्राप्त की गयी। बाल विकास विभाग के स्टॉल पर 02 बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार एवं 1 महिला का गोद भराई संस्कार कार्यक्रम संपन्न कराया गया।

शिविर में पूर्ति विभाग द्वारा 6 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 66 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 25 लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी।

वन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा 02-02 लोगों को, सहकारिता विभाग द्वारा 13, ऊर्जा विभाग द्वारा 10, पंचायती राज विभाग द्वारा 03, कृषि विभाग द्वारा 08 तथा ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 01 व्यक्ति को विभागीय योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की गयी। आयुष विभाग द्वारा 60 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गयीं।

समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत 08 लोगों को लाभ प्रदान किया गया। राजस्व विभाग द्वारा जाति, आय, खतौनी सहित अन्य सेवाओं के लिए कुल 70 आवेदन प्राप्त किए गए। श्रम विभाग द्वारा 05 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया। रेशम विभाग द्वारा 08 एवं डेयरी विभाग द्वारा 17 लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस दौरान स्वास्थ्य एवं आयुष विभागों द्वारा ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य बचन सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख यमकेश्वर सीता चौहान, ग्राम प्रधान किमसार बबीता देवी, उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान, वन्य जीव प्रतिपालक राजाजी नेशनल पार्क चित्रांजलि नेगी, नोडल अधिकारी, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत भावना रावत, खंड विकास अधिकारी आकाश बेलवाल, तहसीलदार वैभव जोशी आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह