Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फरीदाबाद, 18 दिसंबर (हि.स.)। क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी करने के ममले में साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि नंगला एन्क्लेव निवासी एक महिला ने साइबर थाना बल्लभगढ में दी शिकायत में आरोप लगाया कि पिछले दिनों उसके पास एक कॉल आया, जिसने स्वंय को इन्डस्लैंड बैंक का कर्मचारी बताया और कहा कि शिकायतकर्ता का क्रेडिट कार्ड ब्लॉक हो गया है, उसके क्रेडिट कार्ड का बैलेंस दूसरे कार्ड में ट्रांसफर हो जायेगा और दूसरे कार्ड की लिमिट भी बढ जायेगा। ऐसा करके ठग ने उससे कार्ड की डिटेल और ओटीपी ले लिया, जिसके तुरंत बाद उसके पास एक और कॉल आया, जिसने गुगल पर एक लिंक ओपन करवाया और उस पर जानकारी डालकर कर ओटीपी भरने को कहा। जिसके कुछ देर बाद शिकायतकर्ता के खाता से 40 हजार 925 रू कट गये। जिस शिकायत पर साइबर थान बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए दीपक कुमार (21) निवासी तारा नगर ओल्ड पालम रोड ककरोला दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दीपक फ्राड के लिए लिंक और डाटा उपलब्ध करवाया था। जिसने समीर व रवीना को डाटा दिया था। जिस डाटा से समीर व रवीना ने शिकायतकर्ता की जानकारी ली और लिंक भेज कर फ्राड किया। आरोपी को गुरुवार अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। मामले में समीर व रवीना को को गिरफ्तार किया जा चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर