निवाड़ी: तेज रफ्तार बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पलटी, गाड़ी में बैठे लोग मौके से फरार
निवाड़ी, 14 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में रविवार दाेपहर काे एक तेज रफ्तार बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पलट गई।इसके बाद कार में सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलत
तेज रफ्तार बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पलटी


निवाड़ी, 14 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में रविवार दाेपहर काे एक तेज रफ्तार बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पलट गई।इसके बाद कार में सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार हादसा टीकमगढ़-झांसी मुख्य मार्ग पर राधा सागर तालाब के सामने रविवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ। बोलेरो कार क्रमांक यूपी 12 एसी 3130 तेज रफ्तार में टीकमगढ़ से झांसी की ओर जा रही थी। इसी दौरान चालक का संतुलन बिगड़ने से कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पृथ्वीपुर पुलिस को घटना की सूचना दी। इस बीच कार में सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए।जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वाहन में कितने लोग सवार थे और वे कौन थे। पुलिस अब वाहन नंबर, मालिक और कार सवारों की पहचान करने में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे