इंदौरः आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, वाहन सहित बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त
इंदौर, 14 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में शराब के अवैध क्रय-विक्रय, अवैध भण्डारण और अवैध परिवहन की रोकथाम के लिये कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत रविवा
आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई


इंदौर, 14 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में शराब के अवैध क्रय-विक्रय, अवैध भण्डारण और अवैध परिवहन की रोकथाम के लिये कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत रविवार को आबकारी विभाग के अमले ने बड़ी कार्रवाई करते हुये बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। साथ ही आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त अभिषेक तिवारी ने बताया आज बिजलपुर में गश्त के दौरान एक दोपहिया वाहन क्रमांक एमपी 09-यूजे-1564 सफेद कलर की होंडा एक्टिवा से अवैध परिवहन कर ले जाई जा रही 30 पाव देशी मदिरा एवं 14 कैन जब्त की गयी। आरोपी चंद्रकांत साहू पुत्र रामबिलावन साहू निवासी बिजलपुर इंदौर को पकड़ लिया गया। आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। जब्त मदिरा और वाहन की कुल कीमत लगभग 62 हजार 500 रुपये है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर