Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बीकानेर, 14 दिसंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार द्वारा संचालित फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत विजय दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को संडे ऑन साइकिल रेस का आयोजन डॉ करणी सिंह स्टेडियम से शहीद स्मारक तक किया गया। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, खेल विभाग एवं नमो साइक्लिंग क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल थे।
मेघवाल ने स्वयं साइकिल चलाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने “फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज” का संदेश देते हुए बेहतर स्वास्थ्य के लिए साइकिल को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम के माध्यम से फिटनेस, स्वास्थ्य जागरूकता एवं साइकिलिंग को प्रोत्साहन देने का प्रभावी संदेश दिया गया।
शहीद स्मारक पर पहुंच कर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेधवाल व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यश राठौड़ द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदो को श्रद्धांजलि दी गई । उपस्थित सभी पूर्व सैनिको व अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा पुष्प चढा कर शहीदों को नमन किया।
इस अवसर पर श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के कर्नल यश राठौर, स्क्वाड्रन लीडर एल एन वर्मा, गुमान सिंह राजपुरोहित, जिला साइक्लिंग संघ बीकानेर के सचिव सुरेंद्र कूकणा, अखिलेश प्रताप सिंह, एवीएम महावीर सिंह, कर्नल देवी सिंह बिका, कर्नल जी.एन. शर्मा, सुषमा बिस्सा, कैप्टन प्रभु सिंह, आर.एम. गोविंद सिंह, ओंकार सिंह भाटी, अंतरराष्ट्रीय साइक्लिस्ट दयालाराम सारण, पेमाराम मेहरिया, मुन्नीराम गोदारा, रामप्रसाद जाट, गणेश सहित बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक एवं स्थानीय साइकिलिस्ट ने भाग लिया।
जिला साइक्लिंग संघ बीकानेर के सचिव सुरेंद्र कूकणा ने बताया कि इस रेस में 40 से अधिक भूतपूर्व सैनिकों तथा 60 से अधिक साइक्लिंग प्रेमियों ने सहभागिता की। उन्होंने जानकारी दी कि नमो साइक्लिंग क्लब द्वारा प्रत्येक रविवार को नियमित रूप से संडे ऑन साइकिल रेस का आयोजन किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव