कांकसा के बाबूनाडा तालाब में जली हुई जीप मिलने से इलाके में दहशत
आसनसोल, 14 दिसंबर (हि. स.)। काकंसा थाना अंतर्गत बाबूनाडा गांव के पास स्थित एक तालाब में पूरी तरह से जली हुई जीप बरामद हुई है। रविवार सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर इस जली हुई जी पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को घटना की। सूचना पाकर मलानदीधि थाना से पुलिस
कांकसा के बाबूनाडा तालाब में जली हुई जीप मिलने से इलाके में दहशत


आसनसोल, 14 दिसंबर (हि. स.)। काकंसा थाना अंतर्गत बाबूनाडा गांव के पास स्थित एक तालाब में पूरी तरह से जली हुई जीप बरामद हुई है। रविवार सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर इस जली हुई जी पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को घटना की। सूचना पाकर मलानदीधि थाना से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के अंधेरे में पता नहीं कौन से लोग आकर तालाब में जीप जलाकर चले गए। गांव के लोगों की मांग है कि पुलिस इलाके में गस्ती बढ़ायी जाये तथा इस मामले को गंभीरता से जांच करें।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बताया गया कि घटना से जुड़ी हर पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। घटना की जांच को लेकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज संग्रह किया जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा