Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उज्जैन, 14 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार को महाराष्ट्र समाज में वर्ष 2025 से वर्ष 2028 तक के निर्वाचन हेतु निर्विरोध कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया गया।
निर्वाचन अधिकारी हेमचंद्र नाईक ने बताया कि 19 सदस्यों द्वारा निर्वाचन हेतु आवेदन किया गया। 13 आवेदन वैध पाए गए। एसएम नायगांवकर, रविंद्र मूले, निलेश नेमावरकर, दिलीप जोशी, सुचित्रा केतकर, चंद्रशेखर केलकर, बसंत आपटे, यशवंत तिलगुलकर, विश्वास करहाडक़र, मिलिंद पन्हालकर, प्रदीप जोग, पंकज चांदोरकर, सुशील मुले को निर्वाचित घोषित किया गया। इस अवसर पर राजेश जोशी, अजय तिवारी, एकांश नाईक, प्रदीप मुले, अजय वाघ उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल