तृणमूल कांग्रेस की बैठक व ज्वाइनिंग कार्यक्रम
जलपाईगुड़ी, 14 दिसंबर (हि. स.)। राजगंज ब्लॉक के मांतादाड़ी में तृणमूल कांग्रेस की नई अंचल कमेटी की पहल पर रविवार को कार्यकर्ताओं और समर्थकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मांतादाड़ी गेट बाजार कम्युनिटी हॉल में हुई। बैठक में विशेष गहन
तृणमूल कांग्रेस की बैठक


जलपाईगुड़ी, 14 दिसंबर (हि. स.)। राजगंज ब्लॉक के मांतादाड़ी में तृणमूल कांग्रेस की नई अंचल कमेटी की पहल पर रविवार को कार्यकर्ताओं और समर्थकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मांतादाड़ी गेट बाजार कम्युनिटी हॉल में हुई। बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मुद्दे और आगामी 2026 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी की तैयारियों और रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि बूथ स्तर पर संगठन को और मजबूत किया जाएगा, आम लोगों के साथ सीधा संवाद बढ़ाया जाएगा और राज्य सरकार की विकास योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही एसआईआर को लेकर आम जनता में जागरूकता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक के बाद आयोजित जॉइनिंग कार्यक्रम में भाजपा छोड़कर कई लोग तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए।

इस बैठक में राजगंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अरिंदम बनर्जी, अंचल अध्यक्ष मुशर्रफ अली, क्षेत्र के चेयरमैन रंजीत मंडल, उपप्रधान रामू उरांव, रंजीत तमांग, छोटन गोप सहित कई अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार