Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धौलपुर, 14 दिसंबर (हि.स.)। राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर नव उत्थान, नई पहचान-बढ़ता राजस्थान, हमारा राजस्थान थीम पर जिला मुख्यालय के गांधी पार्क में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल से सार्वजनिक स्थानों पर सफाई के महत्व पर जोर देते हुए आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी समेत जिला स्तरीय अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और नगर परिषद के स्वच्छता कर्मियों ने श्रमदान किया। उन्होंने झाडू लगाकर, कूड़ा एकत्र करके और साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि सफाई से न केवल तन स्वस्थ रहता है, बल्कि मन भी शांत और सकारात्मक रहता है। जिला कलक्टर ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी या नगर परिषद की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह हर नागरिक का दायित्व है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थान शहर का चेहरा होते हैं, और इनकी साफ-सफाई बनाए रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर परिषद स्वच्छता के लिए निरंतर कार्य कर रही है, लेकिन जनभागीदारी के बिना यह कार्य अधूरा है। कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप