Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


उज्जैन, 14 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार को नीलगंगा थाना पुलिस ने दो अलग-अगल स्थानों पर दबिश देकर एक नाबालिग सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चायना डोर के 47 गट्टे जब्त किए गए। पुलिस ने चायना डोर बेचने वाले तीन आरोपियों का थाना क्षेत्र में जुलूस भी निकाला।
थाना नीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि शिवांश एलिगेंस सोसायटी के समीप से घेराबंदी कर मनीष कुकरेजा पिता ओमप्रकाश कुकरेजा 23 वर्ष निवासी सीपी भार्गव नगर, हर्ष बारोड़ पिता आलोक बारोड़ 20 वर्ष निवासी रामीनगर और नाबालिग बालक को पकड़ा। तलाशी के दौरान मनीष कुकरेजा से 12 गट्टे चायना डोर, कीमत करीब 7 हजार 200 रुपए, हर्ष बारोड़ से 6 गट्टे कीमत करीब 3 हजार 600 रुपए और बालक से 6 गट्टे कीमत करीब 3 हजार 600 रुपए जब्त किए। इसी तरह दूसरी कार्रवाई में प्रताप सिंह तोमर पिता किशोर सिंह तोमर 25 वर्ष निवासी देसाई नगर और निखिल पिता प्रम बिहार चंदानी 18 वर्ष निवासी महाकाल सिंधी कॉलोनी को पकड़ा। तलाशी के दौरान प्रताप सिंह से 15 गट्टे चायना डोर, कीमत लगभग 9 हजार रुपए और निखिल से 8 गट्टे, कीमत करीब 4 हजार 800 रुपए जब्त किए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने चायना डोर बेचने वालों का जुलूस निकाला। इस दौरान सभी से उठक-बैठक लगवाकर चायना डोर न बेचेन के नारे भी लगवाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल