सामूहिक विवाह कार्यक्रम अभिभावकों के विवाह आयोजन के स्वप्न को साकार करने में सहायक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आगर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 551 जोड़ों को वीसी के माध्यम से दीं शुभकामनाएं भोपाल, 14 दिसम्बर (हि.स.) । मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को विधायक मधु गहलोत के पुत्र मोहित सिंह गहलोत और उनकी पुत्रव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आगर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 551 जोड़ों को वीसी के माध्यम से दीं शुभकामनाएं


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आगर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 551 जोड़ों को वीसी के माध्यम से दीं शुभकामनाएं

भोपाल, 14 दिसम्बर (हि.स.) । मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को विधायक मधु गहलोत के पुत्र मोहित सिंह गहलोत और उनकी पुत्रवधू सहित आगर मंडी प्रांगण में सात फेरों के बंधन में बंधने वाले सभी 551 जोड़ों को ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मूल मंत्र अनुरूप सामूहिक विवाह कार्यक्रम सभी अभिभावकों के विवाह आयोजन के स्वप्न को साकार करने में सहायक है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह जानकर खुशी व्यक्त की कि विधायक मधु गहलोत अब तक 10 हजार बेटियों के विवाह में सहयोग कर चुके हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विधायक गहलोत के पुत्र मोहित सिंह गहलोत से अपेक्षा जताई कि वे अपने पिता के समाजसेवा कार्य को आगे बढ़ायेंगे। उन्होंने इस शुभ आयोजन के लिए दादा नर्सिंग फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की और बाबा बैद्यनाथ की धरती में आयोजित इस मंगल कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत