Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 14 दिसंबर (हि. स.)। युवाभारती क्रीड़ांगन में हुए मेसी इवेंट को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। अब भाजपा नेता अमित मालवीय ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके ममता बनर्जी के परिवार पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जो कार्यक्रम फुटबॉल प्रेमी शहर कोलकाता के आम प्रशंसकों के लिए था, उसे बनर्जी-बिस्वास परिवार के चुनिंदा लोगों के लिए निजी तमाशा बना दिया गया।
अमित मालवीय ने अपनी पोस्ट में लिखा, कल युवाभारती क्रीड़ांगन में आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य उस शहर में फुटबॉल का जश्न मनाना था जो इस खेल को जीता है और सांस लेता है, और लियोनेल मेसी के प्रशंसकों को एक यादगार पल देना था। इसके बजाय, इस कार्यक्रम को बनर्जी-बिस्वास सर्कल के चुनिंदा लोगों के लिए आरक्षित एक निजी तमाशा बना दिया गया।
मालवीय ने अपनी पोस्ट में उन लोगों की सूची भी दी जिन्हें कार्यक्रम में विशेष पहुंच मिली। इनमें आकाश बनर्जी (ममता बनर्जी के भतीजे और अभिषेक बनर्जी के चचेरे भाई), आकाश बनर्जी की पत्नी, अदिति गायन (अभिषेक बनर्जी की सोशल मीडिया हैंडलर), मंत्री अरूप बिस्वास और स्वरूप बिस्वास (अरूप बिस्वास के भाई) की बेटियां शामिल हैं।
भाजपा नेता ने आगे लिखा, जबकि आम प्रशंसक उम्मीद के साथ इंतजार कर रहे थे, उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया और फुटबॉल के प्रति उनके जुनून को हल्के में लिया गया। मैदान में जो हुआ वह देखने में दर्दनाक था और फुटबॉल के प्यार के लिए दुनिया भर में जाने जाने वाले शहर की छवि को गहरा नुकसान पहुंचाने वाला था।
मालवीय ने यह भी आरोप लगाया कि अब एक आयोजक को सुविधाजनक रूप से बलि का बकरा बनाया जा रहा है। उन्होंने लिखा, लेकिन कोलकाता के लोग बेहतर जानते हैं और उन्होंने इस शर्मिंदगी के असली दोषियों की पहचान पहले ही कर ली है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय