Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 14 दिसंबर (हि. स.)। युवभारती क्रीड़ांगन में लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्था और तोड़फोड़ को लेकर तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर साफ सवाल उठाया है कि स्टेडियम की मरम्मत का खर्च सरकारी कोष से क्यों वहन किया जाएगा।
अपने पोस्ट में कुणाल घोष ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान जो लोग मैदान के भीतर मेसी के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे थे और अपने निजी फोटोशूट में व्यस्त थे, उनकी पहचान सार्वजनिक की जानी चाहिए। उन्होंने मांग की कि पूरे कार्यक्रम के फुटेज की जांच कर यह सूची तैयार की जाए कि वे लोग कौन थे और किस अधिकार से मैदान के अंदर मौजूद थे।
कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि इन्हीं लोगों के कारण आम दर्शक कार्यक्रम ठीक से नहीं देख सके और अव्यवस्था फैल गई। उन्होंने कहा कि दर्शकों को वंचित किया गया और इसका सीधा नुकसान जनता को उठाना पड़ा।
उन्होंने यह भी कहा कि स्टेडियम को हुए नुकसान की भरपाई मुख्य आयोजक और उनसे जुड़े जिम्मेदार लोगों से की जानी चाहिए, न कि सरकारी खजाने से। कुणाल घोष ने साफ शब्दों में कहा कि इस मामले में किसी भी प्रभावशाली व्यक्ति को छूट नहीं मिलनी चाहिए।
इसके साथ ही, उन्होंने कार्यक्रम के दौरान तोड़फोड़ में शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनसे भी जुर्माना वसूले जाने की मांग की। कुणाल घोष ने राज्य सरकार और संबंधित विभागों से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता