Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अलीपुरद्वार, 14 दिसंबर (हि. स.)। जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान में अचानक व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया है। पूरे राष्ट्रीय उद्यान को घेर लिया गया है। डॉग स्क्वाड को भी तैनात किया गया है। राज्य पुलिस के सशस्त्र बल और रैपिड रिस्पांस टीम के साथ मिलकर अधिकारी तलाशी अभियान चला रहे हैं। गुप्त सूचना मिलने के बाद जलदापाड़ा में हाई अलर्ट जारी किया गया है। जंगल से लगे क्षेत्रों के निवासियों को भी सतर्क किया गया है।
रविवार सुबह गुप्त सूत्रों से सूचना पाकर अधिकारियों ने जंगल और जंगल से लगे इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया। मुख्य रूप से जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान के कोदालबस्ती, चिलापाटा, नीलपाड़ा और मदारीहाट - इन चार रेंज क्षेत्रों में तलाशी चल रही है।
जानकारी के अनुसार, अवैध शिकारी इस इलाके में ठिकाना बनाए हुए हैं। सूत्रों से जानकारी मिलते ही राज्य पुलिस के सशस्त्र बल और रैपिड रिस्पांस टीम ने अभियान शुरू किया। डॉग स्क्वाड को भी साथ लाया गया है। पूरे इलाके में तलाशी चल रही है। आवाजाही करने वाले वाहनों की भी तलाशी ली जा रही है।
जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान की डीएफओ परवीन कासोवान ने कहा कि मुख्य रूप से चार रेंजों में तलाशी अभियान चल रहा है। जंगल से लगे इलाकों के निवासियों को भी जागरूक किया जा रहा है। यदि उन्हें अवैध शिकारियों का पता चले या किसी संदिग्ध गतिविधि को देखें तो तुरंत हमें सूचना दें।
करीब एक सप्ताह पहले, जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान में तस्करी रोकने और मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए वन विभाग ने बड़ा कदम उठाया था। इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम शुरू किया गया था। वन्यजीव संरक्षण में निगरानी को और मजबूत करने के लिए आधुनिक इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम लॉन्च किया गया था।
उसके बाद आज रविवार को गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने पर अधिकारियों ने यह तलाशी अभियान चलाया है। अभियान जारी है और अधिकारी पूरे इलाके में सतर्कता बनाए हुए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय