Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 14 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यालय भर्ती क्षेत्र जयपुर की ओर से भर्ती वर्ष 2025-26 के लिए भर्ती रैलियों के पहले चरण में चयनित 2 हजार 800 से अधिक उम्मीदवारों को रेजिमेंटल केन्द्रों पर सफलतापूर्वक भेजने की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है। इन उम्मीदवारों का प्रशिक्षण 15 दिसंबर 2025 से शुरू होगा। इस व्यापक प्रशिक्षण में शारीरिक और मानसिक दोनों पहलुओ को शामिल किया जाएगा ताकि उन्हें भारतीय सेना में सेवा करते समय आने वाले चुनौतियों का और जिम्मेदारियों के लिए तईयार किया जा सके। प्रशिक्षण, अनुशासन, टीम वर्क और समर्पण के मूल्यों को विकसित करेगा जो भारतीय सशस्त्र बालों में एक सफल करियर के लिए आवश्यक हैं।
जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) राजस्थान ले कर्नल निखिल धवन के अनुसार मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर उम्मीदवारों को उनके दृढ़ संकल्प और उत्साह के साथ-साथ उनके परिवार के लिए शुभकामनाएँ देते है। मुख्यालय भर्ती क्षेत्र,जयपुर स्थानीय सैन्य अधिकारियों और संबंधित जिलों के नागरिक प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते है। जिन्होंने भर्ती रैलियों के आयोजन स्थलों पर उत्कृष्ट सहयोग और व्यवस्था प्रदान की। यह उपलब्धि राजस्थान के युवाओं की देशभक्ति की भावना और देश सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को उजागर करती है। भारतीय सेना इन युवा उम्मीदवारों का खुले दिल से स्वागत करती है और आने वाले वर्षों मैं उनके विकास और योगदान को देखने के लिए उत्सुक है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश