Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हुगली, 14 दिसंबर (हि. स.)। पांच महीने का प्रेम संबंध और शादी की तैयारी, लेकिन शादी के दिन दूल्हा गायब हो गया। दक्षिण 24 परगना के मंदिरबाजार थाना अंतर्गत के दक्षिण बिष्णुपुर गांव की श्वेता भट्टाचार्य का आरोप है कि युवक ने उससे सोना और पैसे लेकर गायब हो गया। श्वेता भट्टाचार्य ने रविवार को उत्तरपाड़ा के रहने वाले मैनक बनर्जी नामक युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
श्वेता का दावा है कि पिछले पांच महीने से हुगली जिले के उत्तरपाड़ा के युवक मैनक के साथ उसका संबंध था। उनकी शादी गत शनिवार 13 दिसंबर को होनी थी। उसी के अनुसार सभी तैयारियां भी कर ली गई थीं। लेकिन दूल्हा शादी के मंडप में उपस्थित नहीं हुआ। उसने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया। इसके कारण शादी टूट गई।
रविवार को युवती अपने चाचा श्यामल भट्टाचार्य के साथ उस युवक के घर पर पहुंची। वहां दरवाजे पर दस्तक देने पर भी किसी का जवाब नहीं मिला। इसके बाद श्वेता उत्तरपाड़ा थाने पहुंची।
उसका आरोप है कि शादी का वादा करके उस युवक ने उससे सोने के गहने और पैसे लिए थे। उसने खुद को एक प्रथम श्रेणी की बहुराष्ट्रीय कंपनी का मैनेजर बताया था।
युवती के चाचा ने कहा कि मेरी बेटी जैसी किसी और को धोखाधड़ी का शिकार न होना पड़े, यही अनुरोध है।
पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय