Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

दुकानदार ने की कार्यवाही की मांग, कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
श्योपुर, 14 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के श्याेपुर में कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर के चार खंभे के पास पाली रोड स्थित बंसल भवन के बाहर रखे बिजली केबल सहित एमडीपीई (प्लास्टिक सामग्री)के ढेर में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा शनिवार- रविवार की देर रात जानबूझकर आग लगा दी गई है। इस आगजनी से दुकानदर को करीब एक लाख का नुकसान हो गया है।
पीड़ित सुमित बंसल (मोदी) ने रविवार सुबह इस घटना को लेकर कोतवाली में आवेदन सौंपा है। मामले का खुलासा सीसीटीवी कैमरे सर हुआ है, जहां एक अज्ञात व्यक्ति केबल और प्लास्टिक सामग्री में माचिस की तिल्ली लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। आवेदनकर्ता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत वैष्णव