Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 14 दिसंबर (हि.स.)। आमजन की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए नगर निगम जयपुर ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय लिया है। अब शहर के नागरिकों को राजकीय अस्पतालों के जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए नगर निगम मुख्यालय नहीं आना होगा। आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के निर्देश पर सोमवार से यह सुविधा नगर निगम के सभी 13 ज़ोन कार्यालयों में उपलब्ध होगी।
पूर्व में केवल निजी अस्पतालों के जन्म–मृत्यु प्रमाण पत्र ही संबंधित ज़ोन कार्यालयों से जारी होते थे, लेकिन अब शहर के सभी राजकीय एवं निजी अस्पतालों में जन्मे बच्चों तथा मृत्यु के मामलों के प्रमाण पत्र उसी ज़ोन कार्यालय से जारी किए जाएंगे, जिसके क्षेत्र में अस्पताल स्थित है। इससे नागरिकों का समय, पैसा और यात्रा दोनों की बचत होगी।
आयुक्त डॉ. सैनी ने कहा कि यह कदम जनसुविधा को सरल एवं सुलभ बनाने की दिशा में बड़ा सुधार है। सभी ज़ोन कार्यालयों को निर्देशित किया गया है कि आवेदन प्रक्रिया को पारदर्शी, सुव्यवस्थित और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।
इसके साथ ही, विवाह प्रमाण पत्र पूर्व की भांति जोन कार्यालय और नगर निगम मुख्यालय दोनों स्थानों पर बनाए जा सकेंगे।
निगम रजिस्ट्रार विक्रम सिंह ने बताया कि जिन आवेदकों ने शुक्रवार तक जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए मुख्यालय पर आवेदन कर दिया है, उन्हें प्रमाण पत्र मुख्यालय से ही जारी किए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश