Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धार, 14 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार जिले में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना धामनोद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 10 किलो 400 ग्राम अवैध पदार्थ गांजा,अनुमानित कीमत दो लाख साठ हजार रुपये बरामद किया गया है। धामनोद पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी पप्पू (27) पुत्र गोपाल सेमलिया निवासी ग्राम लोणी थाना मनावर, जिला धार को मौके से गिरफ्तार किया गया।
धामनोद थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे ने रविवार को बताया कि रोपी के कब्जे से गांजे के परिवहन में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-09 जेडएच-0579, अनुमानित कीमत 40,000 रुपये भी जप्त की गई है। आरोपी के विरुद्ध स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) की धारा 8/20 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi