Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अनूपपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र के खूटाटोला टोल नाका के पास शनिवार दोपहर दो पहिया वाहन को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच के बाद शव को जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा कर पोस्टमॉर्टम उपरांत परिजनों सौंप कर दुधर्टना की जांच शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार, जैतहरी थाना क्षेत्र के ग्राम चोई से दो पहिया वाहन क्रमांक सीजी 10 एक्यू 9345 से 21 वर्षीय कौशल चर्मकार खूटाटोला आया था, जहां सामने से आ रहे ट्रैक्टर से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। जैतहरी पुलिस मामला दर्ज कर फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है। जैतहरी थाना प्रभारी अमर वर्मा ने सड़क दुघर्टना की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस बल को मौके पर भेज कर शव को पोस्टमॉर्टम उपरांत परिजनों सौंप दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला