नपा कुरुद में 25 आवारा कुत्तों का किया गया टीकाकरण
धमतरी, 13 दिसंबर (हि.स.)।धमतरी जिला के नगर पालिका क्षेत्र कुरुद में आवारा कुत्तों के वैक्सीनेशन के लिए विशेष अभियान पांच दिसंबर से प्रारंभ किया गया है। अभियान के तहत अब तक नगर पालिका कुरुद के विभिन्न वार्डों और मोहल्लों में 25 आवारा कुत्तों का टीका
कुत्ते को इंजेक्शन लगाते हुए डाक्टर।


धमतरी, 13 दिसंबर (हि.स.)।धमतरी जिला के नगर पालिका क्षेत्र कुरुद में आवारा कुत्तों के वैक्सीनेशन के लिए विशेष अभियान पांच दिसंबर से प्रारंभ किया गया है। अभियान के तहत अब तक नगर पालिका कुरुद के विभिन्न वार्डों और मोहल्लों में 25 आवारा कुत्तों का टीकाकरण किया जा चुका है। यह अभियान नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति भानु चंद्राकर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेंद्रराज गुप्ता के दिशा-निर्देश में व्यापक रूप से संचालित किया जा रहा है।

वैक्सीनेशन टीम लगातार शहर के अलग-अलग वार्डों में पहुंचकर आवारा कुत्तों को टीका लगा रही है, जिससे शहर में संभावित दुर्घटनाओं, कुत्तों के हमलों और संक्रमण की आशंकाओं को कम किया जा सके। नगर पालिका के सफाई निरीक्षक, सफाई कर्मी और पशु टीकाकरण टीम पूरी तत्परता के साथ कुत्तों को पकड़कर उन्हें सुरक्षित रूप से वैक्सीन लगाने का कार्य कर रहे हैं।

महेंद्रराज गुप्ता ने बताया कि नगर क्षेत्र में मौजूद सभी आवारा कुत्तों का निर्धारित समय-सीमा के भीतर वैक्सीनेशन करना प्रशासन का लक्ष्य है। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि यह अभियान केवल नगर पालिका की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि नागरिकों के सहयोग से ही इसे सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि नगर पालिका द्वारा वैक्सीनेशन के साथ-साथ नागरिकों को जागरूक करने पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है। नगर पालिका की वैक्सीनेशन टीम ने नागरिकों से अपील की है कि वे आवारा कुत्तों को नुकसान न पहुंचाएं और सुरक्षित टीकाकरण में सहयोग करें। नगरवासियों का मानना है कि इस प्रकार की पहल से शहर को अधिक सुरक्षित, व्यवस्थित और संवेदनशील बनाने में मदद मिलेगी। इस अभियान में नोडल अधिकारी कमलेश साहू, उप अभियंता सहित रघु, आकाश, तरुण पटेल, नवीन चंद्राकर, राजा, रवि कुमार एवं नगर पालिका के अन्य कर्मचारी सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा