Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

झाबुआ, 13 दिसंबर (हि.स.)। जिले के थांदला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नवापाड़ा गांव के दो बच्चे जो कि रास्ता भटक गए थे, उन्हें थांदला पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में खोज कर उनके माता-पिता के पास पहुंचा दिया गया। थांदला पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से प्रभावित लापता बच्चों के परिजनों ने पुलिस की सराहना की है।
बच्चों के लापता होने के संबंध में मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार दोपहर लगभग 3-4 बजे थांदला थाना क्षेत्र के ग्राम नवापाड़ा, निवासी दो बच्चे रौनक (उम्र 5 वर्ष) एवं विष्णु (उम्र 4 वर्ष) जो कि अपने माता-पिता के काम पर चले जाने के उपरांत अपने घर से बाहर घूमते हुए रास्ता भटक गए थे। बच्चों के परिजन जब काम से घर लौटे तो देखा कि बच्चे घर पर नहीं है, ऐसे में से उन्होंने बच्चों को आसपास खोजा, और इस खोजबीन में भी वह नहीं मिले तो उनके द्वारा थांदला थाने में बच्चों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला नीरज नामदेव ने शनिवार काे जानकारी देते हुए बताया कि दो बच्चे लापता होने की सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी थांदला अशोक कनेश को कार्रवाई का निर्देश दिया गया। और उनके द्वारा पुलिस टीम के सहयोग से तत्काल सर्चिंग प्रारंभ कर दी गई। पुलिस टीम द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उसी रात धारा 137(2) बीएनएस के तहत दो पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई। पुलिस टीम की सतर्कता, त्वरित समन्वय एवं अथक प्रयासों के फलस्वरूप आज शनिवार को दोनों बच्चों को मछलई माता रोड पर सकुशल दस्तयाब कर लिया गया। बच्चों को आवश्यक चिकित्सकीय जांच के उपरांत उनके अभिभावकों को सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला नीरज नामदेव एवं थाना प्रभारी थांदला अशोक कनेश के नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली सफलता की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा पुलिस का प्राथमिक उद्देश्य है तथा ऐसी त्वरित कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी। एसपी ने जिलावासियों से अपील की है कि बच्चों की सुरक्षा हेतु सजग रहें तथा संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा