बरजोडा के निजी कारखाने में मशीन में फंसकर एक मजदूर की मौत के बाद भाजपा का विरोध प्रदर्शन
श्रमिक के मौत को लेकर भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन
बरजोडा के निजी कारखाने में मशीन में फंसकर एक मजदूर की मौत के बाद भाजपा का विरोध प्रदर्शन


आसनसोल, 13 दिसंबर (हि.स.)।

बांकुडा जिले के बराजोडा इलाके स्थित कालीमाता प्राइवेट लिमिटेड कारखाने में कार्यरत्त विजय धीवर (19) की शनिवार को मशीन में फंस कर गंभीर रुप से घायल हो गया, इस प्राइवेट फैक्ट्री में रेलवे के एडवांस्ड इक्विपमेंट बनता हैं। विजय उस फैक्ट्री में कई साल से काम करता था। शनिवार काम करते समय वह चलती हुई मशीन में फंस गया। गंभीर रूप से घायल विजय को जब जल्दी से निकाला गया और बरजोडा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय भाजपा नेताओं ने फैक्ट्री गेट पर मज़दूरों की सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

भाजपा नेता गोविंदा घोष ने दावा किया कि फैक्ट्री में मशीन पिछले कुछ दिनों से खराब थी। फैक्ट्री अधिकारियों को बार-बार बताने के बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने दावा किया कि फैक्ट्री अधिकारी तृणमूल की मदद से बचने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि घटना के बाद उन्होंने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया।

दूसरी ओर, तृणमूल पंचायत प्रधान गणेश मंडल ने दावा किया कि वे घटना के बाद हॉस्पिटल में युवक के परिवार से मिलने गए थे। उन्होंने दावा किया कि फैक्ट्री अधिकारियों से बात करने के बाद, मृतक युवक के परिवार के लिए 10.5 लाख रुपये के मुआवजे का इंतज़ाम किया गया। साथ ही, उन्होंने कहा कि फैक्ट्री अधिकारियों ने विजय के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का भरोसा दिया है। मृतक के अंतिम संस्कार के लिए शनिवार को प्रबंधन की ओर से 50 हजार रुपये दिए गए

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा