संदेशखाली गवाह के बेटे की मौत मामले में एक आरोपित गिरफ्तार, परिवार ने जांच पर उठाए सवाल
कोलकाता, 13 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शेख शाहजहां के खिलाफ आपराधिक मामले में अहम गवाह भोला घोष के छोटे बेटे सत्यजीत घोष की कार दुर्घटना में हुई मौत के मामले में शनिवार को बसीरहाट पुलिस ने श
संदेशखाली गवाह के बेटे की मौत मामले में एक आरोपित गिरफ्तार, परिवार ने जांच पर उठाए सवाल


कोलकाता, 13 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शेख शाहजहां के खिलाफ आपराधिक मामले में अहम गवाह भोला घोष के छोटे बेटे सत्यजीत घोष की कार दुर्घटना में हुई मौत के मामले में शनिवार को बसीरहाट पुलिस ने शनिवार रुहुल कुद्दुस शेख को हिरासत में लिया।

हालांकि, रुहुल कुद्दुस शेख उन 8 लोगों में शामिल नहीं है, जिनके नाम भोला घोष ने इस सप्ताह की शुरुआत में नाजाट थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत में भोला घोष ने आरोप लगाया था कि इन 8 लोगों ने साजिश के तहत सड़क दुर्घटना को अंजाम दिया और असली निशाना वही थे, क्योंकि वे शेख शाहजहां के खिलाफ प्रमुख गवाह हैं। स्थानीय स्तर पर शेख शाहजहां को कभी संदेशखाली का आतंक भी कहा जाता रहा है।

बुधवार को सत्यजीत घोष की उस समय मौत हो गई थी, जब वह अपने पिता भोला घोष के साथ बयान दर्ज कराने के लिए जिला अदालत जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में भोला घोष बाल-बाल बच गए, जबकि बेटे के साथ ही वाहन चालक शहनूर मोल्ला की भी मौके पर मौत हो गई थी।

भोला घोष का दावा है कि यह दुर्घटना उनके बेटे को नहीं, बल्कि उन्हें मारने के उद्देश्य से कराई गई थी। उन्होंने पहले कहा था कि शेख शाहजहां के खिलाफ गवाही देने के कारण ही उन्हें निशाना बनाया गया।

कुद्दुस शेख की गिरफ्तारी के बाद घोष परिवार ने बसीरहाट पुलिस की जांच पर गंभीर सवाल उठाए हैं। परिवार का आरोप है कि मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो रही है और शिकायत में जिन 8 लोगों के नाम हैं, वे सभी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े प्रभावशाली लोग हैं। लिखित शिकायत में पहले दो नाम शेख शाहजहां और उनकी पत्नी तसलीमा बीबी के बताए गए हैं।

इस बीच, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने हाल ही में शेख शाहजहां के खिलाफ दर्ज करीब तीन हजार शिकायतों का विवरण कलकत्ता उच्च न्यायालय में दाखिल किया है। सूत्रों के मुताबिक, इनमें से अधिकांश शिकायतें पिछले साल संदेशखाली में शेख शाहजहां के घर के बाहर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों पर हुए हमले से जुड़ी हैं।

इसके अलावा शेख शाहजहां पर संदेशखाली इलाके में जमीन कब्जाने, कृषि भूमि को खारे पानी से भरकर अवैध रूप से मछली पालन के तालाब में बदलने और स्थानीय महिलाओं के यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप भी दर्ज हैं।----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर