Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बीकानेर, 13 दिसंबर (हि.स.)। 31 वां राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 25 से 30 दिसंबर तक आयोजित होगा। क्लब अध्यक्ष सुनील बांठिया व सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि ये प्रतियोगिता 6 दिन तक चलेगी जिसमें 10 टीमों तक की भागीदारी होगी।
क्लब के संरक्षक एन डी रंगा ने बताया कि यह राजस्थान की सबसे लंबी चलने वाली फुटबॉल प्रतियोगिता में से एक है।
मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा ने बताया कि इस बार फाइनल मैच दूधिया रोशनी में करवाने का प्रस्ताव भी रखा गया। भरत पुरोहित ने बताया कि इस बार प्रथम महिला राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट भी प्रस्तावित है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव