व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


मालदा,13 दिसंबर (हि.स)। जिले के हरिशचंद्रपुर एक नंबर ब्लॉक के कुशीदा ग्राम पंचायत अंतर्गत बालुभोट गांव में एक अधेड़ व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। मृतक की पहचान अबुल कलाम (52) के रूप में हुई है। वह बालुभोट गांव का निवासी था। परिवार के अनुसार, अबुल कलाम कई वर्षों तक रोजगार के सिलसिले में जयपुर में रहकर एक होटल में काम करता था। करीब एक साल पहले वह अपने घर हरिशचंद्रपुर लौट आया था। इसके बाद से वह मानसिक तनाव में था। शनिवार सुबह परिवार के लोगों ने उन्हें फंदे से लटका पाया। पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार