Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

आसनसोल, 13 दिसंबर (हि.स.)।
दुर्गापुर थर्मल पावर स्टेशन (डीटीपीएस) की सुपर क्रिटिकल यूनिट निर्माण कार्य के लिए हो रहे जमीन अधिग्रहण के खिलाफ शनिवार को महिलाओं ने हाथों में झाड़ू लेकर विरोध प्रदर्शन किया ।
शनिवार को डीटीपीएस के सीनियर मैनेजर अर्जुन मोदी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अर्जुनपुर इलाके में जमीन अधिग्रहण अभियान चलाया गया । इसके विरोध में अर्जुनपुर इलाके के सैकड़ो महिलाएं ने हाथों में झाड़ू लेकर सड़क पर उतर आईं। महिलाओं ने डीटीपीएस प्रबंधन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि अर्जुनपुर के डांगापाड़ा इलाके में 17 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर प्लांट बनाने की परियोजना पर कार्य चल रहा है ।
इस बारे में जानकारी देते हुए डीटीपीएस के सीनियर जीएस अमित मोदी ने बताया कि यह अधिक ग्रहण अभियान बीते 6 महीने से चल रहा है 17 एकड़ जमीन डांगापाड़ा क्षेत्र में प्लाट का निर्माण किया जाना है ।
बीते 6 महीने से प्रबंधन की ओर से पीपी एक्ट के तहत एविएशन नोटिस दिया जा रहा है । लेकिन जब भी कोई अधिकारी उसे इलाके में अधिग्रहण का नोटिस देने जाते हैं तो उनको बाधा पहुंचाई जाती है, उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है यदि इसी प्रकार चलता रहा तो यहां पर प्लांट का निर्माण कार्य नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि वे प्लांट निर्माण में सहयोग दें उससे सभी का फायदा होगा।
स्थानीय निवासी वनलता बाउरी तथा गीता बाउरी ने बताया कि झाड़ू के साथ प्रतिवाद किया जा रहा है। उनका कहना है कि कंपनी को कोई प्लांट नहीं लगाना है। यदि प्लांट लगाना था तो सबसे पहले स्थानीय लोगों को पुनर्वास दें, उसके बाद ही हम जमीन छोड़ेंगे।
तृणमूल के पूर्व पार्षद सपन मंडल ने बताया कि दुर्गापुर थर्मल पावर स्टेशन की ओर से विस्तारीकरण और आधुनिकीकरण कार्य को लेकर जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है, लेकिन प्लांट बनाने के लिए जितनी जमीन की आवश्यकता थी, कंपनी ले चुकी है । अब शहर बसाने के लिए बसे बसाये लोगों को उजाड़ने का काम किया जा रहा है। प्रबंधन को यदि जमीन लेनी है तो पुनर्वास देना होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा