Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 13 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय भाजपा नेता अमित मालवीय ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में हर दिन आम परिवारों को राजनीतिक अहंकार का दुष्परिणाम भुगतना पड़ रहा है।
अमित मालवीय ने अपने पोस्ट में लिखा कि केंद्रीय योजनाएं रोक दी जाती हैं, राज्य के विकल्प काम नहीं करते और नागरिक असहाय छोड़ दिए जाते हैं। वे अस्पताल से दफ्तर तक भटकते रहते हैं और पूछते हैं कि हम कहां जाएं। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को राजनीति से ऊपर उठना चाहिए।
भाजपा नेता ने जोर देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा एक अधिकार है, न कि ब्रांडिंग का जरिया। योजनाएं जीवन बचाने के लिए होती हैं, न कि राजनीतिक स्कोर सेटल करने के लिए। फिर भी टीएमसी के तहत नागरिकों को छोटे-छोटे सत्ता के खेलों की कीमत चुकानी पड़ती है, जबकि लाखों लोग पीड़ित होने को मजबूर हैं।
अमित मालवीय ने कहा कि बंगाल को ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जो विकास का स्वागत करे, उसे रोके नहीं। योजनाएं राजनीतिक अहंकार को संतुष्ट करने के लिए नहीं हैं, वे लोगों की भलाई के लिए बनाई गई हैं। उन्होंने टीएमसी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की जनता राजनीतिक अहंकार का खामियाजा भुगत रही है और यह स्थिति बदलनी चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय