अमित मालवीय ने टीएमसी पर साधा निशाना, खेल मंत्री के इस्तीफे की मांग
कोलकाता, 13 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा के केंद्रीय नेता अमित मालवीय ने शनिवार को साल्ट लेक स्टेडियम में हुई अव्यवस्था को लेकर टीएमसी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इसे इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होने वाली शर्मनाक घटना करार देते हुए राज
अमित मालवीय ने टीएमसी पर साधा निशाना, खेल मंत्री के इस्तीफे की मांग


कोलकाता, 13 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा के केंद्रीय नेता अमित मालवीय ने शनिवार को साल्ट लेक स्टेडियम में हुई अव्यवस्था को लेकर टीएमसी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इसे इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होने वाली शर्मनाक घटना करार देते हुए राज्य के खेल मंत्री अरूप बिस्वास के तत्काल इस्तीफे की मांग की है।

अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तीन पोस्ट के माध्यम से इस मुद्दे को उठाया। अपनी पहली पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कोलकाता के दिल में हुई यह विशाल शर्मिंदगी इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए अंकित रहेगी। विशुद्ध रूप से राजनीतिक कारणों से लियोनेल मेसी जैसे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी को कोलकाता लाया गया, उससे पहले उनकी 70 फुट की विचित्र प्रतिमा स्थापित की गई। फिर लोगों को गुमराह करके आठ हजार से ₹10 हजार के बीच की कीमत वाली टिकटें खरीदवाई गईं और उन्हें कार्यक्रम स्थल पर लाया गया। अत्यंत खराब प्रबंधन के कारण मेसी को कार्यक्रम में रुकने तक नहीं दिया गया और उन्हें ले जाया गया।

भाजपा नेता ने कहा कि परिणामस्वरूप एक बड़े घोटाले के अलावा कुछ नहीं हुआ। गुस्से में लोग स्टेडियम के मैदान में उतर आए, कुर्सियों को तोड़-फोड़ दिया और पोस्टर फाड़ दिए। भगवान की कृपा से कोई बड़ी त्रासदी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मेसी जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को पश्चिम बंगाल में लाने, आम लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने और उन्हें इतने गंभीर जोखिम की ओर धकेलने के लिए राज्य के खेल मंत्री अरूप बिस्वास को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।

अपनी दूसरी पोस्ट में अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि मगरमच्छ के आंसू बहाना बंद करें। यह कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार आपकी सरकार के हर काम में है। टीएमसी ने पश्चिम बंगाल के लोगों की भावनाओं पर सीधा हमला किया है और हर फुटबॉल प्रेमी का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि आपको तुरंत जवाबदेही सुनिश्चित करनी चाहिए और जिम्मेदार लोगों का इस्तीफा हासिल करना चाहिए। अरूप बिस्वास और सुजीत बोस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। उन्हें बिना देरी के अपने पदों से हटाया जाना चाहिए और दर्शकों को पूरा रिफंड सुनिश्चित किया जाना चाहिए, जिन्हें इस कार्यक्रम के लिए भारी रकम देने के लिए मजबूर किया गया था।

अपनी तीसरी और आखिरी पोस्ट में अमित मालवीय ने कहा कि यह कितनी शर्म की बात है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने लियोनेल मेसी से माफी मांगी है और यह सही भी है। लेकिन उन्होंने अभी तक बंगाल के लोगों से माफी नहीं मांगी है, जिन्हें उनके अपने मंत्रियों और विधायकों ने धोखा दिया। फुटबॉल प्रशंसक और मेसी के उत्साही बेहतर के हकदार हैं। वे जवाबदेही और उन्होंने जो कीमत चुकाई है उसकी पूरी रिफंड के हकदार हैं। जिन्हें टीएमसी के बिचौलियों से ब्लैक मार्केट की कीमतों पर टिकट खरीदने के लिए मजबूर किया गया था, उन्हें भी पूरी राशि वापस की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक वैश्विक आइकन से माफी बंगाल के लोगों के लिए न्याय की जगह नहीं ले सकती।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय