Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिवनी, 11 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा 04 दिसंबर से 11 दिसंबर 2025 तक सुरक्षा अभियान चलाया जिसके तहत परिवहन विभाग ने 67 वाहनों की जांच कर 23 वाहनों से कुल 1,23,500 रूपये समन शुल्क, जुर्माना वसूला गया।
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी देवेश बाथम ने गुरूवार को जानकारी दी कि कलेक्टर शीतला पटले के निर्देशन में अभियान चलाया गया। इस दौरान 67 वाहनों की जांच की गई और 23 वाहनों से कुल 1,23,500 रुपये का समन शुल्क/जुर्माना वसूला गया। इसी क्रम में वाहन एमपी19 टी 3263 बिना बीमा संचालन पर 3,000 रुपये समन शुल्क, एमएच31 सीबी 7466 ओवरलोड मिलने पर 10,000 रुपये जुर्माना, एमपी22 एए 3622 व एमपी49 एए 1514 नियम विपरीत संचालन पर 6,000 रुपये जुर्माना, एमपी20 एचए 0345 रू बीमा व फिटनेस न होने पर 6,000 रुपये, बिना पंजीयन ट्रैक्टर संचालन पर 3,000 रुपये दंड एवं अन्य 18 वाहनों से 95,500 रुपये वसूले गए। परिवहन अधिकारी द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जांच अभियान जारी रहेगा। साथ ही लोगों से अपने वाहनों पर एचएसआरपी नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगाने की अपील की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया