Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम जयपुर ने गुरूवार को आदर्श नगर जोन में अवैध रूप से बने छह भूखण्डों को सीज कर दिया। इस संबंध में जोन उपायुक्त राजेन्द्र कुमार ने बताया कि जोन निरीक्षण के दौरान कई व्यापारिक प्रतिष्ठान बिना सक्षम स्वीकृति और बिना इजाजत निर्माण करते पाए गए थे। निगम की टीम तुरंत हरकत में आई और मौके पर ही 6 भूखण्डों को सीज कर दिया गया।
आदर्श नगर जोन उपायुक्त राजेन्द्र कुमार ने बताया कि शहर में अवैध निर्माण, अतिक्रमण एवं बिना अनुमति किए जा रहे किसी भी गतिविधि पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी। नागरिकों से भी अपील की गई है कि किसी भी निर्माण से पूर्व आवश्यक अनुमति अवश्य प्राप्त करें, अन्यथा दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश