Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


धमतरी, 11 दिसंबर (हि.स.)।न्यू उड़ान जनसेवा फाउंडेशन द्वारा 11 दिसंबर को अग्रसेन भवन में ब्राइडल काम्पिटिशन एवं फैशन शो कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय अभिनेत्री एवं शास्त्रीय नर्तक सुधा चंद्रन शामिल हुई। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
गुरुवार को शहर के अग्रसेन भवन में न्यू उड़ान जनसेवा फाउंडेशन द्वारा ब्राइडल काम्पिटिशन एवं फैशन शो कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के 100 सदस्य धमतरी सहित रायपुर, बिलासपुर, सक्ती, डभरा, महाराष्ट्र, नागपुर, लातूर सहित विभिन्न शहरो से पहुंचे थे। फाउंडेशन द्वारा आठ से 10 दिसंबर तीन दिनों तक उच्चस्तरीय शिक्षा एवं सौंदर्य प्रशिक्षण सेमीनार आयोजित किया गया है। 11 दिसंबर को ब्राइडल काम्पिटिशन में 10 एवं फैशन शो में 15 प्रतिभागियों ने अपनी सुंदरता, आत्मविश्वास और व्यक्तिगत शैली का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि सुधा चंद्रन ने विजेताओं का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षमा बंजारे, अमृता सिंह, पंकज कुमार सहित फाउंडेशन के सदस्य एवं महिला प्रतिभागियों का योगदान रहा। फाउंडेशन की डायरेक्टर उषा शर्मा ने बताया कि न्यू उड़ान जनसेवा फाउंडेशन महिलाओं को प्रोत्साहित कर सशक्त बनाने और उनके सपनों को नई दिशा दे रहा है। हमारी संस्था महिलाओं तथा ट्रांसजेंडर समुदाय सहित समाज के सभी वर्गों को सम्मान व अवसर प्रदान करने के लिए कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ से शुरू हुआ यह फाउंडेशन अब महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई बड़े राज्यों में अपनी पहचान बना चुका है। संस्था जनवरी में थाईलैंड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार में भाग लेगी। फाउंडेशन से जुड़कर महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। तीन दिनों तक लखनऊ के शाकिर अली ने महिलाओं को मास्टर क्लास हेयर स्टाइल प्रशिक्षण दिया गया। आज ब्राइडल काम्पिटिशन एवं फैशन शो कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस आयोजन के सहयोगी संयोजक सुभाष मलिक ने बताया कि धमतरी में पहली बार इस तरह का आयोजन हो रहा है। यह पूरा आयोजन महिलाओं को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों से जोडऩे का प्रयास है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा