उज्जैन में 50,550 मतदाता ऐसे जिनके पास नहीं वर्ष-2003 का एसआयआर रिकार्ड
उज्जैन, 11 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एसआयआर(विशेष गहन परीक्षण) का काम 11 दिसंबर को पूरा हो गया। हालांकि अब तारीख बढ़ा दी गई है और मध्यप्रदेश में गणना पत्रक 18 दिसंबर तक जमा किए जा सकते हैं। ऐसे में संभव है कि जितने लोग बचे हैं,
उज्जैन में 50,550 मतदाता ऐसे जिनके पास नहीं वर्ष-2003 का एसआयआर रिकार्ड


उज्जैन, 11 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एसआयआर(विशेष गहन परीक्षण) का काम 11 दिसंबर को पूरा हो गया। हालांकि अब तारीख बढ़ा दी गई है और मध्यप्रदेश में गणना पत्रक 18 दिसंबर तक जमा किए जा सकते हैं। ऐसे में संभव है कि जितने लोग बचे हैं,उनमें से कुछ और पत्रक जमा करवाने आ जाएं, जो मिसिंग है किसी भी कारण से,उनके बारे में पता चल जाए। इसके लिए शुक्रवार से बीएलओ तथा बीएलए फिल्ड में जाकर रह गए नामों की सूची का वाचन करेंगे,ताकि वे ढूंढे जा सकें।

गुरूवार की स्थिति में उज्जैन जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1871 बीएलओ के माध्यम से एसआईआर के तहत मतदाताओं के पत्रक घर-घर सम्पर्क करे भरवाए गए और जमा करवाए गए। जो अपने पते पर नहीं मिले,उनके बारे में पड़ोसियों से जानकारी मांगकर सम्पर्क किया गया। इसके बाद भी ऐसे 50,550 मतदाता रहे जो किसी न किसी कारण से अपने पत्रक जमा नहीं कर सके। इनमें मृत,अन्य पते पर स्थानांतरित एवं शहर से बाहर जा चुके आदि शामिल हैं। चूंकि 11 दिसंबर आखिरी तारीख थी,ऐसे में 11 दिसंबर की स्थिति में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिस सूची को अंतिम रूप दिया गया,वह इसप्रकार है-

विधानसभा कुल मतदाता डिजिटाइज्ड नो मैपिंग अनकाउंटेबल

नागदा-खाचरौद 2,27,873 2,14,085 3,525 13,749

महिदपुर 2,22,328 2,09,505 1,532 12,806

तराना 1,91,586 1,79,066 1,609 12,509

घट्टिया 2,30,280 2,16,841 1,888 13,434

उज्जैन उत्तर 2,39,164 2,01,922 13,981 37,185

उज्जैन दक्षिण 2,73,894 2,32,539 27,256 41,254

बडऩगर 2,10,978 1,99,612 00,759 11,365

------------------------------------------

कुल योग 15,96,103 14,53,570 50,550 1,42,302

------------------------------------------

इनका कहना है...

संयुक्त कलेक्टर संदीप सिंह ने दैनिक स्वदेश से चर्चा में कहाकि जिले में 11 दिसंबर तक की स्थिति सामने है। निर्वाचन आयोग ने अंतिम तारीख को 18 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। ऐसे में बीएलओ और बीएओ फिल्ड में जाएंगे तथा छूट गए नामों को लेकर लोगों से चर्चा करके, संबंधितों का सम्पर्क निकालकर कोशिश करेंगे कि समाधान मिल जाए। इस अतिरिक्त बढ़े समय में शेष रह गए मतदाताओं को ढूंढने की कोशिश की जाएगी। 23 दिसंबर को ड्राफ्ट रोल का प्रकाशन किया जाएगा। पोर्टल 11 दिसंबर के बाद बंद हो जाता, अब यह 18 दिसंबर तक चालू रहेगा। 23 दिसंबर से मतदाता, मतदान केंद्र पर जाकर अपना नाम ड्राफ्ट रोल में देख सकेंगे। इसके बाद तय दिनांक को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन हो जाएगा।

यह है 11 दिसंबर तक की स्थिति

* जिले की सातों विधानसभा में कुल 15 लाख 96 हजार,978 मतदाताओं के नाम सूची में दर्ज थे।

* इनमें से 14 लाख 53 हजार 570 मतदाताओं ने अपने पत्रक 11 दिसंबर तक जमा करवा दिए थे।

* 50 हजार 550 ऐसे मतदाता हैं, जिन्होने अपने गणना पत्रक तो बीएलओ के पास जमा करवा दिए लेकिन वर्ष-2003 में सम्पन्न एसआईआर का रिकार्ड उनके पास नहीं था। इन मतदाताओं का मैपिंग करने हेतु इन्हे निर्वाचन कार्यालय से नोटिस जारी किया जाएगा। यदि वे आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करते हैं तो नाम जोड़ दिया जाएगा। इस काम में करीब दो माह का समय लगेगा।

* 1 लाख 42 हजार 302 मतदाता वे हैं जो 11 दिसंबर की स्थिति में अनकाउंटेबल हैं। याने ये या तो अनुपस्थित है,या मृत हैं या शिफ्ट हो चुके हैं। कथित रूप से मतदाता नहीं है। कुछ भी हो सकते हैं।

इन आंकड़ों को लेकर चौंक रहे अधिकारी

इधर जिला निर्वाचन कार्यालय में चर्चाओं का दौर है कि नो मैपिंग में उज्जैन उत्तर तथा उज्जैन दक्षिण विधानसभा में सर्वाधिक मतदाता हैं। इनके आंकड़े क्रमश: 13 हजार 908 और 27 हजार 256 है। इसीप्रकार इन दोनों विधानसभाओं में अनकाउंटेबल फार्म अन्य विधानसभाओं से अधिक क्रमश: 37 हजार 185 तथा 41 हजार 254 हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल