उज्जैनः राज्य साइबर पुलिस ने फर्जी एडवाइजरी कॉल सेंटर पर मारा छापा
उज्जैन, 11 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन की राज्य साइबर पुलिस टीम ने 10 माह से अवैध रूप से चलाई जा रही शेयर मार्केट की फर्जी एडवाइजरी कॉल सेंटर पर छापा मारकर मौके से 13 युवतियों समेत कुल 19 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है। सभी को वाहनों
राज्य साइबर पुलिस ने फर्जी एडवाइजरी कॉल सेंटर पर मारा छापा


राज्य साइबर पुलिस ने फर्जी एडवाइजरी कॉल सेंटर पर मारा छापा


उज्जैन, 11 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन की राज्य साइबर पुलिस टीम ने 10 माह से अवैध रूप से चलाई जा रही शेयर मार्केट की फर्जी एडवाइजरी कॉल सेंटर पर छापा मारकर मौके से 13 युवतियों समेत कुल 19 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है। सभी को वाहनों में बिठाकर उज्जैन लाया गया।

राज्य साइबर पुलिस उज्जैन की डीएसपी लीना मारौठ ने बताया कि गुरुवार को शाजापुर में दरगाह रोड पर स्थित एक किराए के मकान में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर में दबिश देकर 6 युवकों और 13 युवतियों को पकड़ा। मुख्य आरोपी साहिल मंसूरी और फईम गोरी भी इन्ही में शामिल है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे कर्मचारियों की मदद से लोगों को कॉल करते थे। पहले निवेश का लालच दिया जाता, फिर उनके बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर कराया जाता। आरोपी हर महीने 7 से 8 लाख रु. तक की ट्रांजैक्शन कर लेते थे।

कई लोगों के साथ की ठगी

डीएसपी ने बताया कि गिरोह ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। फर्जी सिम कार्ड, कीपैड मोबाइल, फर्जी बैंक अकाउंट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर ठगी को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस ने मौके से कई संदिग्ध दस्तावेज, मोबाइल फोन और अन्य सामग्री जब्त की। युवतियों को महिला पुलिसकर्मी लेकर गईं, जबकि युवकों को पुरुष पुलिसकर्मियों ने हिरासत में लिया। इनसे उज्जैन में पूछताछ जारी है। चौंकानेवाले खुलासे हो सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल