Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धार, 11 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार स्थित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 01 (बालक) और इकाई 02 (बालिका) के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम पीपलखेड़ा मैं गुरुवार को सपन्न हुआ।जिसमें प्रातः जागरण पश्चात योग ध्यान सत्र में जिला हार्टफुलनेस प्रशिक्षक डॉ.आनंद रणदीवे योग,ध्यान, प्रार्थना एवं मन की शुद्धि विषयों पर प्रशिक्षण हुआ ।
बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि पुलिस प्रतिसार निरीक्षक पुरुषोत्तम बिश्नोई उपस्थित रहे उन्होंने जीवन में सफल होने के मार्ग पर आने वाली बाधाओं पर प्रकाश डाला साथ ही बालिका संस्कार पर सभी को भाव विभोर करने वाला और प्रेरणादाई उद्बोधन देते हुए कहा कि हमारे माता पिता ने अपना जीवन हमारे प्रति समर्पित किया है तो हमें उनके लिए सफल होना होगा और उनके शेष जीवन को सुखमय बनाना हमारी जिम्मेदारी है l उच्च-शिक्षा प्राप्त करने के साथ संस्कारवान एवं व्यवहारकुशल होना बहुत आवश्यक है हमें सदा माता-पिता द्वारा दिए गए संस्कारों पर चलना चाहिए l शिक्षित होने के साथ संस्कारी एवं व्यावहार कुशल होना अतिआवश्यक है l सोशल मीडिया का सावधानी से उपयोग करना चाहिए जिससे हम साइबर क्राइम के जाल से अपने आपको सुरक्षित रख सके । छात्र प्रतिनिधि के रूप में मंच पर गोविंद राठौर और छात्रा प्रतिनिधि कृष्णा कदम मंचासिन रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi