Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अनूपपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कलेक्टर हर्षल पंचोली ने गुरुवार को जिले में धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए सख्त कदम उठाते हुए अंतरराज्यीय सीमाओं से लगे मार्गों पर चेकपोस्ट और नाके बनाते हुए शासकीय सेवकों और विशेष निगरानी दल की ड्यूटी लगाई गई है। इन चेक पोस्ट पर 24 घंटे निगरानी रखकर किसी भी अवैध गतिविधि पर नियंत्रण किया जाएगा।
हर विकासखंड के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
धान परिवहन पर नजर रखने के लिए कलेक्टर ने विभिन्न विकासखंडों में नोडल अधिकारी भी तय किए हैं। पुष्पराजगढ़ विकासखंड के लिए कृषि उपज मंडी अनूपपुर/जैतहरी के प्रभारी सचिव बालगोविंद कोल कोतमा विकासखंड के लिए कृषि उपज मंडी अनूपपुर के सहायक उप निरीक्षक संजय यादव जैतहरी विकासखंड के लिए सहायक उप निरीक्षक सौरभ मिश्रा को पूरे संचालन की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है।
तीन शिफ्टों में तैनात होगी टीम
पुष्पराजगढ़ विकासखंड में जालेश्वर, बिजौरी और कबीर चबूतरा चेकपोस्ट पर वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमें तीन शिफ्टों में तैनात की गई हैं। सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे, शाम 4 बजे से रात 12 बजे और रात 12 से सुबह 8 बजे तक अलग-अलग अधिकारी ड्यूटी पर रहेंगे। इन चेक पोस्ट पर वनरक्षक, वनपाल और उप निरीक्षक लगातार नजर रखेंगे।
कोतमा और जैतहरी में भी कड़ी निगरानी
कोतमा विकासखंड के कनई टोला नाके पर भी तीनों शिफ्टों में वनरक्षकों की तैनाती की गई है। इसी तरह जैतहरी विकासखंड के वेंकटनगर चेकपोस्ट पर वनरक्षक और वनपाल लगातार ड्यूटी करेंगे, ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध धान परिवहन न हो सके।
कड़ाई से अवैध धान परिवहन रोकना लक्ष्य
कलेक्टर के निर्देश पर यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की गई है। प्रशासन का कहना है कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए अवैध धान परिवहन को रोकना बेहद जरूरी है। लगातार निगरानी और चेक पोस्ट की सक्रियता के कारण इस बार सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला