Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- मंत्री पटेल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया
विदिशा, 11 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने गुरुवार को विदिशा के ग्राम मढीपुर में आयोजित लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फायनल मुकाबले को देखा और विजेता, उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम आयोजक व प्रतिभागियों को बधाई देते हेतु आयोजन को सफल बताया। उन्होंने कहा कि आज की सबसे बड़ी चिंता यही है कि युवा पीढ़ी अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक होकर सफल व्यक्ति बनें। दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है और भारत देश भी आगे बढ़ रहा है। जिसमें युवाओं की महती भूमिका है।
मंत्री पटेल ने कहा कि युवाजनो को भविष्य में मोर्चा संभालना पड़ेगा। सफलता का ताज भी आपके सर पर ही होगा। उन्होंने अपने कॉलेज के समय में एक पत्र के वाक्य को सुनाते हुए कहा कि जिंदगी भविष्य में गुजारनी है इसलिए हमें भविष्य के बारे में सोचना होगा। उन्होंने कहा कि पूरी जिंदगी युवाओं के सामने है इसलीए स्वस्थ शरीर आवश्यक है। धनपति का बेटा हो या गरीब का बेटा हो उसे स्वस्थ शरीर के लिए मैदान में आना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एक चूक हमें नहीं हराती हमारी टीम को हराती है और एक धैर्य और साहस हमें नहीं हमारी पूरी टीम को विजयी बनाता है।
फाइनल में सेंट मैरी की शानदार जीत
कॉलेज इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सेंट मैरी और वात्सल्य के बीच रोमांचक मैच खेला गया। सेंट मैरी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो टीम के लिए बेहद सही साबित हुआ। वात्सल्य की टीम निर्धारित 12 ओवर भी पूरे नहीं खेल सकी और 11.2 ओवर में 84 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम का कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका। वात्सल्य की ओर से ध्रुव कुशवाह ने 26 गेंदों पर 30 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट मैरी की टीम ने दमदार शुरुआत की और 8.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सेंट मैरी ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीतकर टूर्नामेंट के पहले फाइनल का खिताब अपने नाम किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आदित्य दांगी को ‘मैन ऑफ द मैच’चुना गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, विधायक मुकेश टण्डन समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने विजेता, उप विजेता सहित पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर