Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 11 दिसंबर (हि. स.)। जिले में जुआ-सट्टा पर नकेल कसने पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में पामगढ़ थाना पुलिस ने बीती देर रात कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में छह जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपितों के कब्जे से 6 हजार रुपये नकद और 52 पत्तियों की ताश की गड्डी जब्त की गई।
पामगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पनगांव स्थित बंधवा तालाब के नीचे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर छह आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया। पकड़े गए जुआरियों में रामप्रसाद साहू निवासी पनगांव, शिवराम साहू निवासी पनगांव, संतोष दास निवासी पनगांव, विरेंद्र कुमार रत्नाकर निवासी सेमरा , घनश्याम वैष्णव निवासी सेमरा और सीताराम साहू निवासी पनगांव शामिल है। पुलिस जुआरियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
कार्रवाई में थाना प्रभारी पामगढ़ निरीक्षक मनोहर सिन्हा, प्र.आर. रामलाल मार्कण्डे, आरक्षक राघवेन्द्र, चंद्रशेखर कैवर्त, यशवंत पाटले, उमेश दिवाकर, महेश राज, भुनेश्वर पटेल और विश्वजीत आदिले का विशेष योगदान रहा। पामगढ़ पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी